पुरानीबस्ती पर लिखे गए सभी व्यंग्य, लेखक की कल्पना है. इसका किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति अथवा प्रभु नाम के साथ समानता, मात्र एक संयोग है। हमें क्षमा करें। _/\_ जय श्री राम 

हास्य - खबर

1-कुछ लोग मोदी जी को कमजोर समझते हैं। मैं उन लोगों को बता देना चाहता हूँ कि मोदी जी मुक्का मारकर प्याज के दो टुकड़े कर देते हैं। 2-बचपन में एक लड़के का पाँव कापने लगता था तो वो पूरे मोहल्ले में दौड़ दौड़कर चिल्लाता,भूकंप आ गया,भूकंप आ गया।अब वो लौंडा दिल्ली का मुख्यमंत्री बन गया है। 3-जब मोदी जी चाय की दुकान चलाते थे तो वो चाय पकाने के लिए आग पर नहीं रखते थे.वो दूध,चीनी,चायपत्ती और पानी मिलाकर भाषण देने लगते थे और चाय पक जाती थी। 4-मैक्सिको के लोग भी भोजपुरी बोलते हैं, उदाहरण के लिए वो लोग पुलिस को पुलिसिया बुलाते हैं। 5-अमेरिका विश्व में सबसे अधिक गंदगी फैलानेवाला देश है। वो बस गंदगी को प्लास्टिक बैग में डाल कर दफना देता है।

Comments