पुरानीबस्ती पर लिखे गए सभी व्यंग्य, लेखक की कल्पना है. इसका किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति अथवा प्रभु नाम के साथ समानता, मात्र एक संयोग है। हमें क्षमा करें। _/\_ जय श्री राम 

#व्यंग्य : चाणक्य अमित शाह ने कहा - जानबूझकर हारे UP

पुरानीबस्ती पर लिखे गए सभी व्यंग्य, लेखक की कल्पना है. इसका किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति अथवा प्रभु नाम के साथ समानता, मात्र एक संयोग है। हमें क्षमा करें। _/\_ जय श्री राम  भाजपा के चाणक्य अमित शाह ने एक ऐसा बयान दिया जिससे राहुल गांधी ने भी अपनी रायबरेली के सीट से उठकर ताली बजा दी। मतलब अमित शाह का बयान ऐसा था कि रामदास आठवले ने उस बयान के बाद अपने आप को किसी भी तरह का तुकात्मक बयान देने में असमर्थ बताया।

बात तब की है जब अमित शाह अपने बेटे को बता रहें थे कि एक मैच की स्क्रिप्ट कैसी होनी चाहिए। बदले में जय शाह ने कहा कि आप तो खुद २०२४ चुनाव में बहुमत नहीं हासिल कर पाए, आप मुझे क्यों ज्ञान दे रहे हो?

बेटे के मुंह से उल्टा जवाब सुनकर बौखला हुए, अमित शाह ने कहा कि तुम्हें अगले बीसीसीआई अध्यक्ष के चुनाव में ठीक वैसे हराऊंगा, जैसे २०२४ में उत्तरप्रदेश में भाजपा को हराया। शाह की बात सुनते ही जूनियर शाह ने मेंटोस खाया, क्योंकि उसे खाने के बाद जोर का झटका धीरे से लगता है।

"मतलब की आप उत्तर प्रदेश में जानबूझकर हारे?"

बेटे के इस सवाल को जवाब देते हुए शाह ने कहा, "और नहीं तो क्या।"

बेटे का अगला सवाल था आपने ऐसा क्यों किया? जिसपर अमित शाह ने दो जवाब दिए।

जवाब १ : विपक्ष का ईवीएम पर भरोसा लौट आए इसलिए चुनाव में कम सीट लाना और हारता हुआ दिखना जरूरी था।

"पापा आप भी क्या मजाक करते हैं। ईवीएम पर विपक्ष जो भी बोले लेकिन ईवीएम तो हैक नहीं हो सकती।"

बेटे की बात पर अमित शाह हँसने लगे और जवाब नंबर दो बताते हुए कहा - पूर्ण बहुमत आनेपर विपक्ष को तोड़ने - फोड़ने का मजा चला जाता है। अब मैं २०२९ तक बारी - बारी से विपक्ष की पार्टियों के एमपी तोडूंगा और गेम का पूरा आनंद लूंगा।

अब खेला होबे!

Comments