पुरानीबस्ती पर लिखे गए सभी व्यंग्य, लेखक की कल्पना है. इसका किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति अथवा प्रभु नाम के साथ समानता, मात्र एक संयोग है। हमें क्षमा करें। _/\_ जय श्री राम 

#व्यंग्य : राहुल बाबा बनवाएंगे अमेठी में ईवीएम माता का मंदिर

पुरानीबस्ती पर लिखे गए सभी व्यंग्य, लेखक की कल्पना है. इसका किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति अथवा प्रभु नाम के साथ समानता, मात्र एक संयोग है। हमें क्षमा करें। _/\_ जय श्री राम 

राहुल बाबा की राम मंदिर पर आस्था भले ना हो लेकिन उनकी ईवीएम माता पर आस्था ४ जून को लौट आई है। राहुल बाबा, ईवीएम माता से इतना अधिक खुश हैं कि उन्होंने अमेठी में ईवीएम माता का मंदिर बनाने की घोषणा कर दी है। राहुल बाबा और कांग्रेस पार्टी के साथ विपक्ष के कई दल २०१४ से ईवीएम माता से नाराज हो गए थे।

बाबा का कहना है कि ४ जून के पहले तक ईवीएम माता सिर्फ और सिर्फ मोदी जी को ही अपना आशीर्वाद दे रहीं थी। राहुल बाबा ने स्वयं कई बार वीवीआईपी कतार से जाकर ईवीएम माता के पैरों में मत्थे टेकें लेकिन उन्हें कोई लाभ नहीं मिला। बाबा का मानना है कि माता से वो इतना दुखी हो गए थे कि भाजपा वाली ईवीएम माता की मूर्ति तक तोड़ने की आशा उनके मन में आ गई थी लेकिन अब उनका माता पर विश्वास लौट आया है।

बाबा के ईवीएम माता के मंदिर बनाने वाले बयान पर खड़गे साहब का कहना है कि माता के घर देर है लेकिन अंधेर नहीं है। वो स्वयं चुनाव आयोग से कहकर अपने घर के अंदर ईवीएम माता की प्राण प्रतिष्ठा करवाने वाले हैं और प्राण प्रतिष्ठा का पूजा इत्यादि का सामान इटली से आएगा क्योंकि पवित्र वस्तु उनके हिसाब से सिर्फ इटली में मिलती है।

अखिलेश यादव ने भी ईवीएम माता के स्वागत में अपनी चालीसा पढ़ दी है और सैफई में ५१ दिन तक सरकारी खर्च पर जगराता घोषित कर दिया है। छोटे यादव ने यह भी कहा कि सैफई में भी ईवीएम माता का एक मंदिर बनेगा और उसके महंत स्वयं योगी आदित्यनाथ जी होंगे। बहन मायावती ने फिलहाल अपने आपको ईवीएम माता की पूजा से दूर रखा हुआ है क्योंकि उन्हें ४ जून को प्रसाद में सिर्फ लड्डू मिला है।

ईवीएम माता की बढ़ती लोकप्रियता के साथ चुनाव आयोग में भी खुशी का माहौल है और वो माता को खुश रखने के लिए नरेंद्र मोदी से मिलकर २०२९ के पहले अयोध्या में भी एक ईवीएम माता के मंदिर की मांग रखने वालें हैं। 

Comments