badge पुरानीबस्ती : #कविता - वीर सैनिक
चाँद भी कंबल ओढ़े निकला था,सितारे ठिठुर रहें थे,सर्दी बढ़ रही थी,ठंड से बचने के लिए, मुझे भी कुछ रिश्ते जलाने पड़े।

Tuesday, November 25, 2014

#कविता - वीर सैनिक





सुन हमला देश के ऊपर,


बंदुक उठा चल देता हूं,


है मौत का गम किसको,


मैं खून धरा को देता हूं,





है कफ़न सर पे तना  हुआ,


दिल में देशप्रेम भर लेता हूं,


दुश्मन को अपनी चीख से


राख में ध्वस्त कर देता हूं,





लौटता हूं तमगा वीरता का लेकर,


कभी जान देश पर देता हूं,


कभी डरना नहीं मेरे देश के लोगो,


मैं पहरा सरहद पर देता हूं,






सुन हमला देश के ऊपर,


बंदुक उठा चल देता हूं,



है मौत का गम किसको,


मैं खून धरा को देता हूं,





भारत का सैनिक 









​इस रचना पर आपकी टिप्पणी जरूर दे।  हर सोमवार/गुरुवार  हम आपसे एक नया व्यंग्य/कविता लेकर मिलेंगे।  





23 comments:

  1. सुंदर कविता। भारतीयों के दिल में देशप्रेम जग देनेवाली कविता।
    इस कविता के लिए आपको बधाई।

    ReplyDelete
  2. हमारे सैनिक सीमा पर हर तकलीफ को सहकर भी हमे चैन से सोने लायक माहौल देते हैं. ऐसे में ये कविता उनके मनोबल और उनके प्रति हमारे कर्त्तव्य का बोध कराती है. अच्छी कविता के लिए बधाईयां.
    Tweet: https://twitter.com/piyushkaviraj

    ReplyDelete
    Replies
    1. यहाँ पर आप आम लोगों की आलोचना कर रहे हैं या बुराई? ;)

      Delete
  3. भारत देश के वीर सैनिकों को शत शत नमन। उनकी शहादत का यह देश कर्जदार है। आज हम अपने घरों में निश्चिंत होकर सांस ले पा रहे हैं इनकी वजह से। इनके परिवार का सदस्य होना ही मेरे लिए भी गर्व की बात है। आपका इस कविता के माध्यम से उनको श्रद्धांजलि देने का प्रयास अति उत्तम है। शुभकामनायें।

    -ज्योत्सना खत्री

    ReplyDelete
  4. बहुत बढ़िया ~ एक ट्वीट ____

    ReplyDelete
  5. इस कविता के लिए आपको बधाई।

    ReplyDelete
  6. बहुत बढ़िया रचना.

    ReplyDelete
  7. Bahut badhiya bhai, very well written... and I just loved these lines
    दुश्मन को अपनी चीख से
    राख में ध्वस्त कर देता हूं,

    ReplyDelete
  8. देश वासियों के दिलो को छु लेने वाली कविता है। Keep it up. आप भाविष्य के महान लेखक है।

    ReplyDelete
  9. देश वासियों के दिलो को छु लेने वाली कविता है। आप तो भविष्य के महान लेखक है। Keep it up.

    ReplyDelete
  10. Very Nice

    ReplyDelete
  11. वाह उत्तम उत्तम जयतु माँ भारती

    ReplyDelete

Tricks and Tips